राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान वित्त निगम किशनगढ़ के प्रबंधक के तीन ठिकानों पर एसीबी का छापा, आय से 758 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा - अजमेर में एसीबी का छापा

एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस ने शनिवार को राजस्थान वित्त निगम किशनगढ़ के प्रबंधक कैलाश चंद बुनकर के 3 अलग-अलग ठिकानों (ACB raids on Rajasthan Finance Corporation kishangarh manager) पर छापेमारी की. कार्रवाई में आय से लगभग 758 फीसदी अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है.

ACB raids on Rajasthan Finance Corporation
राजस्थान वित्त निगम के तीन ठिकानों पर एसीबी का छापा

By

Published : Mar 12, 2022, 8:00 PM IST

जयपुर.एसीबी मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान वित्त निगम किशनगढ़ अजमेर के प्रबंधक कैलाश चंद बुनकर के 3 अलग-अलग ठिकानों (ACB raids on Rajasthan Finance Corporation kishangarh manager) पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एसीबी की विभिन्न टीमों ने बुनकर के जयपुर स्थित आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, धर्म कांटा और कार्यालय पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान आय से लगभग 758 फीसदी अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सर्च की कार्रवाई अभी भी जारी है. कार्रवाई पूरी होने पर और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें-करौली पुलिस ने शराब फैक्ट्री पर मारा छापा, बरामद किए अवैध हथियार और कई सामान

सर्च के दौरान यह हुआ बरामदःएसीबी मुख्यालय को कैलाश चंद बुनकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का इनपुट प्राप्त हुआ. जिस पर आज एसीबी की विभिन्न टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 6.50 करोड़ से भी अधिक की अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

जिसमें जयपुर, सीकर, चौमूं, अलवर, बहरोड़, नीमराना, शाहपुरा, सांभर, फुलेरा व अचरोल में कई आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक भूखंडों व कृषि भूमि में स्वयं के तथा बेनामी नामों से निवेश करने के कागजात मिले हैं. साथ ही छापेमारी के दौरान आरोपी के मुरलीपुरा स्थित आवासीय मकान की तलाशी में लगभग 70 से अधिक आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, फैक्ट्री, व्यावसायिक धर्मकांटे का संचालन व भूखंडों के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं.

पढे़ं- हरदोई में गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

इसके अलावा निवेश से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. आरोपी के विभिन्न बैंकों में लगभग 15 बैंक खाते, 64 लाख की 30 एफडीआर, एलआईसी पॉलिसी के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. जयपुर के मुरलीपुरा में पत्नी के नाम से संचालित ज्वेलरी शोरूम, जिसमें 670 ग्राम सोना, 6.5 किलो चांदी, 5.30 लाख की आर्टिफीशियल ज्वेलरी और 12.32 लाख कीमत के महिला वस्त्र परिधान बरामद किए गए हैं.

तलाशी के दौरान आरोपी के दो बैंक लॉकर होने का भी पता चला है जिसके बारे में बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर सर्च कर कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details