जयपुर. एसीबी की टीम ने जेडीए (ACB Raids In JDA) जोन 4 में छापेमार कार्रवाई की. टीम ने जोन 4 उपायुक्त ममता यादव समेत पांच लोगों को रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने 1.10 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए (Zone Deputy Commissioner arrested for taking bribe) दबोचा है. पट्टा देने की एवज में ये रिश्वत राशि मांगी गई थी.
एसीबी ने इस मामले में जेडीए जोन 4 की उपायुक्त ममता यादव, जेईएन श्याम मालू , अकाउंटेंट रामतूफान, एएओ विजय मीणा, ऑपरेटर अखिलेश को गिरफ्तार किया है. राजस्थान एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था पट्टे जारी करने की एवज में जोन 4 उपायुक्त के साथ ही अन्य कर्मचारी मोटी रिश्वत की मांग करते है.
पढ़ें.ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...
एसीबी ने सूचना को पुख्ता करते हुए जाल बिछाया और रिश्वत लेने के मामले में निगरानी रखी. एसीबी टीम ने सोमवार को जेईएन श्याम मालू को 1.10 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस मामले में कुल रिश्वत की राशि 1 लाख 10 हजार रूपए जब्त की गई है.
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि प्लाट के पट्टे जारी करने की एवज में करीब 15 लाख रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. जोन उपायुक्त ममता यादव ने करीब दो से तीन लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी. लेकिन भनक लगने के बाद नकदी आज लेने से इनकार कर दिया. लेकिन जेईएन ने रिश्वत ले ली. एसीबी ने साक्ष्यों के आधार पर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. एसीबी की गिरफ्त में आए इन आरोपियों के घरों पर एसीबी टीमें सर्च कर रही है. जांच के दौरान कई खुलासे सामने आ सकते है.