जयपुर.राजस्थान एसीबी की ओर सेरिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को 3 अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम की ओर से उदयपुर, केशोरायपाटन और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति को उजागर किया गया है छापेमारी के दौरान एसीबी टीम की ओर से प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और बैंक लॉकर की जानकारी मिलने पर उन्हें सीज करवाया गया है.
एसीबी की ओर से तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पहली कार्रवाई उदयपुर के एवीवीएनएल अधीक्षक अभियंता गिरीश कुमार जोशी के 4 ठिकानों पर की गई. छापेमारी के दौरान 8 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. वहीं, जब्त किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी बाकी है.
पढ़ें-जयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार