जयपुर. भरतपुर रेंज डीआईजी के नाम पर पुलिस अधिकारियों से रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी की गिरफ्त में आए प्रमोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है. एसीबी ने आरोपी प्रमोद शर्मा के बयान भी दर्ज किए हैं. एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि डीआईजी के संत्री ही रेंज के थाना अधिकारियों की आरोपी प्रमोद शर्मा से बातचीत करवाते थे.
एसीबी ने भरतपुर रेंज के कई थाना अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि एसीबी तत्कालीन भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. थाना अधिकारियों से वसूली के मामले में एसीबी के हाथ कई सबूत लगे हैं. जिनके आधार पर एसीबी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एसीबी पुलिस के कई अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है
एसीबी अधिकारी घूसखोरी के नेटवर्क में शामिल पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रमोद शर्मा डीआईजी का संरक्षण दिलवाने और एसीआर सही करवाने की एवज में रेंज के पुलिस अधिकारियों से वसूली कर रहा था. आरोपी के घर से खाली चेक, स्टांप और नाकों पर लेनदेन की पर्चियां समेत अन्य हिसाब की पर्चियां बरामद हुई थी.