राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेयर पति राजाराम के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान - Jaipur latest news

बीवीजी कंपनी के बकाया 276 करोड़ रुपए का भुगतान कराने के बदले बीस करोड़ रुपए की रिश्वत (twenty crore bribe case of Mayor husband) मांगने के मामले में महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया है.

twenty crore bribe case of Mayor husband
राजाराम के खिलाफ एसीबी कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान

By

Published : Feb 3, 2022, 7:57 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 ने शहर में सफाई करने वाली बीवीजी कंपनी के बकाया 276 करोड़ रुपए का भुगतान कराने के बदले बीस करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने से जुडे़ मामले में ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम और कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे के खिलाफ प्रसंज्ञान (ACB court took cognizance against mayor husband) लिया है.

अदालत ने मामले में राजाराम की ओर से पेश किए गए दो प्रार्थना पत्रों को भी खारिज कर दिया है. प्रार्थना पत्र में राजाराम ने एसीबी की ओर से कोर्ट में अधूरा आरोप पत्र पेश करने और जांच अधिकारी की ओर से तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया गया था.

पढ़ें.बीवीजी वायरल वीडियो मामला: सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर सहित दो गिरफ्तार

मामले के अनुसार बीवीजी कंपनी को 276 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान कराने के एवज में राजाराम की ओर से बीस करोड़ रुपए रिश्वत मांगने को लेकर वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने 29 जून 2021 को राजाराम और ओमकार सप्रे को गिरफ्तार किया था. एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश करते हुए आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम व बीवीजी के ऑपरेशन मैनेजर संदीप चौधरी के खिलाफ जांच लंबित रखी थी. मामले में अब 21 फरवरी को चार्ज बहस की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details