जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम -1 ने हाईवे कंपनी से रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दौसा के तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल को 17 फरवरी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
2 दिन की पुलिस अभिरक्षा समाप्त होने के बाद एसीबी की ओर से सुरक्षा के बीच आरोपी आईपीएस को अदालत में पेश किया गया. एसीबी ने अदालत को कहा कि आरोपी से पूछताछ पूरी कर ली गई है. ऐसे में उसे अब जेल भेज दिया जाए. इस पर अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए. वहीं आरोपी की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई. जिस पर अदालत बाद में सुनवाई करेगी.