राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वत मांगने का मामला: विधायक के दूसरे बेटे की जमानत अर्जी भी खारिज - Bribe for passing bills of contractor

थानागाजी विधायक के दूसरे पुत्र कृष्णकांत मीणा की जमानत अर्जी को एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया (ACB court rejects the bail application) है. इससे पहले कोर्ट ने एमएलए के बेटे लोकेश को भी राहत देने से इनकार कर दिया था. दोनों पर बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांगने का मामला चल रहा है.

ACB court rejects the bail application of MLAs son in bribe case
रिश्वत मांगने का मामला: विधायक के दूसरे बेटे की जमानत अर्जी भी खारिज

By

Published : Oct 15, 2022, 11:38 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने बोरवेल ठेकेदार के बिल पास कराने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार थानागाजी विधायक के दूसरे पुत्र कृष्णकांत मीणा की जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया (ACB court rejects the bail application) है. इससे पूर्व अदालत ने एमएलए के बेटे लोकेश मीणा को राहत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा कि प्रकरण में आरोपी पर गंभीर आरोप हैं और अनुसंधान लंबित है. ऐसे में आरोपी को इस स्तर पर जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता.

जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे मामले में झूठा फंसाया गया है. इसके अलावा मामले की ट्रायल पूरी होने में लंबा समय लगने की संभावना है. इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए. इसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि प्रकरण में एसीबी की जांच लंबित है. यदि उसे जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

पढ़ें:एसीबी कोर्ट ने विधायक के बेटे की जमानत अर्जी की खारिज

गौरतलब है कि बोरवेल खुदाई करने वाले ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि थानागाजी के राजगढ़ क्षेत्र की पंचायत समितियों में हैंडपंप खुदाई के बकाया बिलों को पास कराने की एवज में आरोपी रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने गत दिनों 5 लाख रुपए लेने के मामले में एमएलए के बेटे लोकेश और कृष्णकांत सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details