राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव, कोर्ट ने दी ये चेतावनी - आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव

एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम 4 ने बार-बार गवाही के लिए बुलाने के बाद भी आईपीएस जंगा श्रीनिवासन राव के अदालत में पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई है.

ACB court has expressed displeasure,  IPS Janga Srinivasa not appearing
कोर्ट ने दी ये चेतावनी.

By

Published : Aug 25, 2022, 10:38 PM IST

जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत क्रम 4 ने बार-बार गवाही के लिए बुलाने के बावजूद भी आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव के (ACB court has expressed displeasure) अदालत में पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही अदालत ने अब राव को भगोड़ा घोषित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

मामले के अनुसार राजपाल सिंह यादव और गोपाल राम के भ्रष्टाचार से जुडे़ मामले एसीबी कोर्ट में लंबित चल रहे हैं. दोनों मामलों में आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव अभियोजन स्वीकृति देने वाले अधिकारी की हैसियत से अभियोजन पक्ष के गवाह हैं. अदालत ने उन्हें गवाही देने के लिए पूर्व में समन जारी किए थे. जंगा के पेश नहीं होने पर अदालत ने उनके जमानती वारंट जारी किए थे.

पढ़ेंः Judgement in bribe case: रिश्वत मामले में थाना प्रभारी को एसीबी कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

इसके बावजूद भी जंगा अदालत में पेश नहीं हुए. इस पर अदालत ने उनके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए, लेकिन जंगा फिर भी अदालत में पेश नहीं हुए. इस पर अब अदालत ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है. इसके तहत अदालत संबंधित व्यक्ति को भगोड़ा घोषित करती है और फिर बाद में सीआरपीसी की धारा 83 के तहत उसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details