राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा - रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी

जयपुर में एसीबी की टीम ने प्लानिंग शाखा में कार्यरत एक राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही एसीबी की टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है.

Jaipur crime News, Jaipur ACB Action, रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी
जयपुर में एसीबी की टीम ने राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Mar 26, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर.प्रदेश में एसीबी की टीम भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. अब एसीबी की टीम ने राजधानी जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में कार्रवाई की है. यहां एसीबी की टीम ने प्लानिंग शाखा में कार्यरत एक राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल कुमार अग्रवाल है, जो कि मूल रूप से अलवर के बानसूर का रहने वाला है और जयपुर के सूर्य नगर इलाके में रहता है.

पढ़ें:पाली में वृद्धा को बंधक बनाकर लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई ने लाल कोठी में नगर निगम ग्रेटर के मुख्यालय में राजस्व अधिकारी राहुल कुमार अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. गिरफ्तार राजस्व अधिकारी के आवास और अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

जयपुर में एसीबी की टीम ने राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक एसीबी जयपुर देहात इकाई को पीड़ित ने शिकायत दी थी कि मकान का पट्टा जारी करने की एवज में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के राजस्व अधिकारी राहुल कुमार अग्रवाल 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहे हैं. शिकायत पर एसीबी की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन करवाने के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: रंजिश में चाकू से दोस्त का गला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार

एडिशनल SP नरोत्तम वर्मा के मुताबिक परिवादी को नगर निगम मुख्यालय से अपने मकान का पट्टा लेना था. ये पट्टा लेने की एवज में राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल ने परिवादी 30 हजार रुपये की डिमांड की. रिश्वत मांंगने पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी. पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने जब इस पूरे मामले का सत्यापन कराया तो ये पूरा मामला सच पाया गया. योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार को जैसे ही आरोपी राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल ने परिवादी को 30 हजार रुपये लेकर मुख्यालय बुलाया, ठीक वैसे ही एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details