राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hearing in ACB Court: जेडीए उपायुक्त सहित पांचों आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा - राजस्थान की लेटेस्ट न्यूज

एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में (case of taking bribe in lieu of lease) गिरफ्तार उपायुक्त समेत पांच आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में एसीबी को सौंप दिया है.

case of taking bribe in lieu of lease
रिश्वत के आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा.

By

Published : Feb 8, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:51 PM IST

जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में (case of taking bribe in lieu of lease) गिरफ्तार जेडीए जोन- 4 की उपायुक्त ममता यादव समेत पांच आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में एसीबी को सोंप दिया है.

एसीबी की ओर से ममता यादव, श्याम मालू, राम तूफान, विजय मीणा और आरोपी अखिलेश को अदालत में पेश किया गया. एसीबी की ओर से कहा गया कि आरोपियों से रिश्वत की रकम को लेकर पूछताछ करनी है. इसलिए उन्हें एक दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में सोंपा जाए.

पढ़ेंः ACB Raids In JDA: जोन उपायुक्त समेत 5 आरोपी रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार...पट्टे देने के एवज में ली थी 1.10 लाख की रिश्वत

इस पर अदालत ने (Hearing in ACB Court ) पांचों आरोपियों को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में एसीबी को सोंप दिया है. गौरतलब है की जवाहर सर्किल स्थित सिद्धार्थ नगर में जमीनों के पट्टे जारी करने के एवज में जेडीए के जोन 4 में रिश्वत का खेल चल रहा था. एसीबी ने मामले में आरोपियों को एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रेप किया था.

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details