राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झोटवाड़ा पंचायत समिति में 62 बोरिंग को प्राइवेट उपयोग में लेने के मामले में ACB ने शुरू की जांच

जयपुर की झोटवाड़ा पंचायत समिति में 62 बोरिंग को निजी उपयोग में लेने के मामले में एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. जांच पड़ताल के लिए एसीबी ने झोटवाड़ा पंचायत समिति का रिकॉर्ड तलब किया है.

Jhotwara Panchayat Committee,  Jaipur ACB action
झोटवाड़ा पंचायत समिति

By

Published : Feb 1, 2021, 6:08 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा पंचायत समिति में 62 बोरिंग को निजी उपयोग में लेने के मामले में एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. मामले में एसीबी ने पूरा रिकॉर्ड तलब किया है. झोटवाड़ा पंचायत समिति में एक करोड़ के 62 बोरिंग को सरकारी स्कूल-अस्पताल की जगह निजी फार्म हाउस, मैरिज गार्डन, प्राइवेट घर, खेत, प्राइवेट स्कूल में लगाने के मामले में एसीबी ने पूरा रिकॉर्ड तलब करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक झोटवाड़ा पंचायत समिति में 5 साल पहले सरकारी पैसों के दुरूपयोग के खेल का जांच में खुलासा हुआ है. करीब 5 साल पहले सरकारी पैसे का दुरूपयोग करके बोरिंग बनाए गए थे, जिनको निजी उपयोग में लिया जा रहा है. जांच में खुलासा हुआ है कि ग्राम सेवक, बीडीओ, प्रधान, एईएएन, जेईएन सरपंच दोषी हैं.

पढ़ें-जयपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 अलग-अलग मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार

5 साल पहले झोटवाड़ा पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में बिना टेंडर के ही करीब 62 लोगों के घरों और फार्म हाउस पर बोरिंग लगाए गए थे. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने इसकी जांच करवाई. जांच में सामने आया है कि बोरिंग सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल में लगाने की बजाय निजी लोगों के फार्म हाउस, निजी घर, मैरिज गार्डन, निजी स्कूल और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगा दिए गए.

करीब एक करोड़ रुपए की धांधली के इस मामले में तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने एफआईआर दर्ज करवाने के साथ जिला परिषद को गबन की राशि वसूलने और एसीबी में मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे. अब इस मामले में एसीबी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच पड़ताल के लिए एसीबी ने झोटवाड़ा पंचायत समिति का रिकॉर्ड तलब किया है.

युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए

राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में युवती की फोटो और वीडियो को एडिट करके अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है. 1 नवंबर से युवती के ईमेल आईडी पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज कर एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है.

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोपी करीब 3 महीने से युवती की ईमेल पर फोटो और वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी ने युवती की फोटो और वीडियो में एडिटिंग करके आपत्तिजनक फोटो बना दिया. पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

युवती की रिपोर्ट के मुताबिक सभी फोटो और वीडियो में युवती के फोटो को अश्लील फोटो से जोड़े गए हैं. ईमेल भेजने वाले युवक ने लगातार एडिटिंग किए फोटो वीडियो भेजना जारी रखा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details