जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने पटवारी रवि मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम परिवादी मानसिंह मीणा से जमीन का सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी करने के एवज में ली गई थी.
आरोपी पटवारी बतौर पेशगी एक लाख रुपए रिश्वत के परिवादी से ले चुका था एसीबी अधिकारियों ने बताया कि परिवादी मानसिंह मीणा ने सांगानेर तहसील के गोनेर गांव में अपनी जमीन का सीमाज्ञान और पत्थरगढ़ी कराने के लिए पटवारी रवि मीणा से संपर्क किया. काम कराने के लिए पटवारी ने सांगानेर तहसीलदार के नाम से रिश्वत मांगी. इससे पहले आरोपी पटवारी बतौर पेशगी एक लाख रुपए रिश्वत के परिवादी से ले चुका था. परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और सत्यापन करवाया. जिसमें रिश्वत की बात सही निकली.
पढ़ें:कोटा: ACB के चंगुल से फरार रिश्वतखोर AEN गिरफ्तार
जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी ने परिवादी को रिश्वत के पैसे अपने मालवीय नगर के सरस्वती नगर स्थित घर पर लाने के लिए कहा था. एसीबी आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में तहसीलदार की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है. एसीबी ने आरोपी पटवारी के घर से भी कई दस्तावेज बरामद किए हैं. जिनकी जांच जारी है.
एसीबी की टीम आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही बैंक खाते और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. दूसरे अधिकारियों के नाम भी सामने आने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.