राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब यहां EO को लाखों रुपये की रिश्वत लेते दबोचा - चिड़ावा नगर पालिका ईओ गिरफ्तार

राजस्थान एसीबी द्वारा प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन रिश्वतखोरों पर नकेल कसी जा रही है. इस बीच राजस्थान एसीबी ने झालरापाटन ईओ और झुंझुनू के चिड़ावा नगर पालिका के ईओ को लाखों रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

jaipur news, acb action on corruption, ACB arrested for bribery
एसीबी ने झालरापाटन EO और चिड़ावा नगर पालिका के EO को लाखों रुपए की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 3:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी द्वारा प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन रिश्वतखोरों पर नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्थान एसीबी द्वारा झालरापाटन ईओ और इसके साथ ही झुंझुनू के चिड़ावा नगर पालिका ईओ को लाखों रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की झालावाड़ इकाई और जयपुर इकाई द्वारा ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में पूरे प्रदेश में एसीबी की विभिन्न इकाइयों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

एसीबी ने झालरापाटन EO और चिड़ावा नगर पालिका के EO को लाखों रुपए की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई ने झालरापाटन ईओ को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि झालरापाटन ईओ रिश्वत की राशि के साथ अपने कार्यालय से गांव के लिए रवाना हुए हैं, जिस पर एसीबी टीम ने सरप्राइस चेक करते हुए बीच रास्ते में ही ईओ झालरापाटन सुमेर सिंह को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1 लाख 34 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई. नकदी के बारे में सुमेर सिंह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर एसीबी टीम द्वारा ईओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई, अवैध वसूली करते परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक सहित 4 गिरफ्तार

इसी प्रकार से एसीबी कि जयपुर इकाई द्वारा झुंझुनू के चिड़ावा नगर पालिका में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए ईओ को 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि मकान की परमिशन, 90-ए परमिशन और पट्टा जारी करने की एवज में 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की जयपुर इकाई द्वारा चिड़ावा में नगर पालिका ईओ अनिल चौधरी को 3 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. चिड़ावा में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है और रिश्वतखोर ईओ अनिल चौधरी के कार्यालय और आवास पर भी एसीबी की दूसरी टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details