जयपुर. राजस्थान एसीबी द्वारा प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिदिन रिश्वतखोरों पर नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्थान एसीबी द्वारा झालरापाटन ईओ और इसके साथ ही झुंझुनू के चिड़ावा नगर पालिका ईओ को लाखों रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की झालावाड़ इकाई और जयपुर इकाई द्वारा ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में पूरे प्रदेश में एसीबी की विभिन्न इकाइयों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई ने झालरापाटन ईओ को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम को सूचना मिली थी कि झालरापाटन ईओ रिश्वत की राशि के साथ अपने कार्यालय से गांव के लिए रवाना हुए हैं, जिस पर एसीबी टीम ने सरप्राइस चेक करते हुए बीच रास्ते में ही ईओ झालरापाटन सुमेर सिंह को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 1 लाख 34 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई. नकदी के बारे में सुमेर सिंह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर एसीबी टीम द्वारा ईओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.