राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSRDC रिश्वतखोरी प्रकरण में बीकानेर से एक कॉन्ट्रैक्टर को ACB ने दबोचा

एसीबी टीम ने शुक्रवार को बीकानेर से आरएसआरडीसी में चल रहे रिश्वतखोरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया है. एसीबी द्वारा जिस रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया गया है वह इस पूरे प्रकरण में शामिल था. बताया जा रहा है पकड़े गए कॉन्ट्रैक्टर की साइट डूंगरपुर में चल रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, RSRDC रिश्वतखोरी प्रकरण, RSRDC Bribery Case
बीकानेर से एक कांट्रेक्टर को ACB ने दबोचा

By

Published : Jun 12, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर. एसीबी ने राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कारपोरेशन (आरएसआरडीसी) में चल रहे रिश्वतखोरी के प्रकरण का खुलासा करने के बाद शुक्रवार को बीकानेर से प्रकरण में एक कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया है. बीकानेर से जिस कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया गया है, वह भी रिश्वतखोरी के इस पूरे प्रकरण में शामिल था और वर्तमान में उस कॉन्ट्रैक्टर की साइट डूंगरपुर में चल रही है.

एसीबी द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एनएम शर्मा और बीकानेर के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह से कॉन्ट्रैक्टर लगातार संपर्क में था और वर्तमान में चल रही साइट को लेकर रिश्वत की पेशकश कर रहा था.

बीकानेर से एक कॉन्ट्रैक्टर को ACB ने दबोचा

एसीबी द्वारा गुरुवार को 3 लाख 65 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ राजस्थान राज्य सड़क निर्माण विभाग के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एनएम शर्मा और बीकानेर के परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह को ठेकेदार राजेश के साथ दबोचा गया. जब इस प्रकरण में इन तीनों से पूछताछ की गई और इन तीनों के मोबाइल फोन की जांच की गई. जांच में बीकानेर के एक कॉन्ट्रैक्टर रामसिंह का नाम भी इस दौरान सामने आया.

पढ़ेंःजयपुर: हेड कांस्टेबल के लिए रिश्वत और शराब की बोतल लेने वाला दलाल गिरफ्तार

रामसिंह की कंपनी वर्तमान में डूंगरपुर में सड़क निर्माण का काम कर रही है और वह भी रिश्वतखोरी के इस पूरे प्रकरण में लिप्त पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी टीम ने बीकानेर से कॉन्ट्रैक्टर रामसिंह को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. रिश्वतखोरी की इस पूरे प्रकरण में एसीबी द्वारा अबत क कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ेंःACB ने RSRDC विभाग में 3 लाख से अधिक की रिश्वत के साथ 3 लोगों को दबोचा

वहीं एसीबी द्वारा बीकानेर में परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह के आवास पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और इस दौरान करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है. सर्च के दौरान करोड़ों रुपए के आवासीय भूखंड के कागजात, लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण और एफडी उजागर हुई है. साथ ही अनेक बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी हाथ लगी है, जिनकी जांच किया जाना अभी शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details