राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : 5 महीने पहले गिरफ्तार हुए ACB एडिशनल SP का कच्चा चिट्ठा....वैध आय से 400 प्रतिशत अधिक संपत्ति

एक ऐसा पुलिस अधिकारी जिसे भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर नकेल कसने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हो और वही अधिकारी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होकर वैध आय से 400% अधिक धन इकट्ठा कर ले. यह बात जानकर सभी का अचंभित होना तय है.

ACB Additional SP arrested 5 months ago
ACB एडिशनल SP का कच्चा चिट्ठा

By

Published : May 16, 2021, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी में सवाई माधोपुर चौकी प्रभारी रहते हुए एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा ने खुद जितना भ्रष्टाचार किया उतना शायद आज तक सवाई माधोपुर में किसी भी अन्य भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कर्मचारी या अधिकारी ने नहीं किया होगा. जिसे भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई उसी ने अपनी जड़ों को भ्रष्टाचार के दलदल में अंदर तक फैला दिया और जमकर लूटपाट मचाई.

ACB एडिशनल SP का कच्चा चिट्ठा

5 महीने पहले 9 दिसंबर 2020 को राजस्थान एसीबी ने अब तक के इतिहास में पहली बार अपने ही एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर चौकी प्रभारी भैरू लाल मीणा को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जिस वक्त एसीबी टीम ने भैरू लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह सवाई माधोपुर के डीटीओ महेश चंद्र मीणा से 80 हजार रुपए की बंधी ले रहा था. इस प्रकरण में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए न केवल भैरू लाल मीणा को गिरफ्तार किया बल्कि रिश्वत देने वाले डीटीओ महेश चंद्र मीणा को भी गिरफ्तार किया. भैरू लाल मीणा जिस भी विभाग के अधिकारी से रिश्वत लेता उस विभाग का अधिकारी चाहे कितना भी भ्रष्टाचार फैलाए उसके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता.

प्रमोशन पाकर बना एडिशनल एसपी, बनाई अकूत संपत्ति

मासिक बंधी लेते हुए गिरफ्तार हुआ सवाई माधोपुर चौकी का प्रभारी एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था. उसके बाद पांच प्रमोशन लेकर डिप्टी एसपी का पद पाया. राजस्थान एसीबी में इंसेंटिव के तहत भैरू लाल मीणा को एक पोस्ट सीनियर एडिशनल एसपी के पद पर सवाई माधोपुर में तैनात किया गया. एसीबी के अधिकारियों ने भी यह कभी नहीं सोचा था कि जिसे भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

पढ़ें-कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

वहीं व्यक्ति भ्रष्टाचार को फैलाने का काम करेगा. भैरू लाल मीणा ने एसीबी में 32 माह की पोस्टिंग के दौरान अपनी वैध आय से 400% अधिक धन इकट्ठा कर लिया. एसीबी की ओर से की गई जांच में यह बात उजागर हुई है कि भैरू लाल मीणा ने को वैध माध्यम से 15 लाख 75 हजार रुपए की आय हुई. जबकि इस दौरान भैरू लाल ने 80 लाख 26 हजार रुपए की संपत्ति अर्जित की. यानी कि भैरू लाल ने अपनी वैध आय से 400% अधिक 65 लाख 50 हजार 570 रुपए की संपत्ति अर्जित की. एसीबी की जांच में यह तथ्य प्रमाणित होने के बाद अब भैरू लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है.

अपने विभाग के अधिकारियों को भी नहीं बख्शा

भैरू लाल मीणा ने एसीबी के सवाई माधोपुर चौकी प्रभारी रहते हुए अपने ही विभाग के अधिकारियों को भी नहीं बख्शा और उनसे भी बंधी लेना शुरू कर दिया. एसीबी ने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी को गिरफ्तार किया. मधुसूदन सैनी की ओर से भैरू लाल को 20 हजार रुपए की बंधी दी जा रही थी. इसके साथ ही एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बाटोदा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह को भी भैरू लाल मीणा को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया. थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह की ओर से भैरू लाल मीणा को 8 हजार रुपए की बंधी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details