अलवर/जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को अलवर और जयपुर में (ACB Action in Alwar and Jaipur) कार्रवाई की है. एसीबी ने अलवर में पटवारी को 8000 रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं जयपुर में कलेक्ट्रेट में यूडीसी को 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अलवर में पटवारी गिरफ्तार :एसीबी की टीम को मुंडावर के गुसाइयो की ढाणी में रहने वाले विकास कुमार ने शिकायत दी की पटवारी 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी में 19 सितंबर को पटवारी को फोन करवाया व पूरे मामले का सत्यापन किया गया. इस दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की प्लानिंग की.
विकास कुमार को 8 हजार रुपए लेकर पटवारी के पास भेजा. पटवारी ने रिश्वत की राशि ली व पैसे अपने (Alwar patwari took 8000 as bribe) गाड़ी में गीयर बॉक्स के पास रख लिए. इसी दौरान एसीबी की टीम ने भूपेंद्र सिंह पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गाड़ी से 8 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
पढ़ें. Alwar ACB action: एसीबी ने बिजली निगम में हेल्पर को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
एसीबी के डिप्टी एसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि भूपेंद्र सिंह कोटकासिम के जोड़िया गांव का रहने वाला है. केसीसी नो ड्यूस को ऑनलाइन इंद्राज रिकॉर्ड में भूमि को बैंक मुक्त करने की एवज में 8 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी के अधिकारी लगातार पटवारी से पूछताछ कर रहे हैं. उसका लैपटॉप फोन रिकॉर्ड सहित अन्य चीजें भी चेक की जा रही हैं. पटवारी को बुधवार को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.
जयपुर में यूडीसी गिरफ्तार: राजधानी जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट में डीआईजी स्टांप (UDC arrested in Jaipur for taking bribe) कार्यालय में एसीबी की टीम ने यूडीसी को 5000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए दबोचा है. परिवादी की तरफ से जमा करवाए गए स्टांप की करीब 92 हजार रुपए की राशि को लौटाने की एवज में बाबू विनय कुमार ने 5000 रुपये रिश्वत राशि मांगी थी.
पढ़ें. Jaisalmer ACB action: 8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार, पति 2500 रुपए लेकर फरार
एडिशनल एसपी ललित कुमार शर्मा के मुताबिक एसीबी की गिरफ्त में आया आरोपी डीआईजी (Jaipur UDC took 5000 as Bribe) स्टांप कार्यालय में यूडीसी है. कुछ दिन पहले परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में 5 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान करने की शिकायत दी थी. शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने सत्यापन करवाया. सत्यापन करवाने पर परिवादी की ओर से दी गई शिकायत सही पाई गई. आरोपी बाबू 5000 रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा था.
मंगलवार को एसीबी की टीम ने आरोपी यूडीसी विनय कुमार को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपी विनय कुमार परिवादी की ओर से जमा कराए गए स्टांप के करीब 92000 रुपये वापस करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था. पैसा नहीं देने पर बार-बार परिवादी को परेशान कर रहा था. परिवादी ने समय-समय पर कलेक्ट्रेट के आला अधिकारियों को भी जानकारी दी. लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. परेशान होकर पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दी.