जयपुर. एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शुक्रवार को सीकर (Jaipur ACB Action in Sikar) में कार्रवाई करते हुए सरपंच को 2.10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम सरपंच के आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई कर रही है. वहीं आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत (Sarpanch arrested for taking bribe in Sikar) दी थी. परिवादी ने बताया था कि सीकर जिले के ग्राम पंचायत जैतुसर का सरपंच श्रवण कुमार परिवादी से बकाया बिलों का भुगतान करने सहित विभिन्न कार्यों की एवज में 2.10 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई कर आरोपी सरपंच को दबोच लिया.
पढ़ें. गोपालगढ़ सरपंच 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 28 हजार किए खुर्द-बुर्द...7 हजार बरामद
बिलों का भुगतान और अमानत राशि लौटाने की एवज में मांगी रिश्वतःरिश्वतखोर सरपंच श्रवण कुमार ने परिवादी से उसकी फर्म द्वारा किए गए निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के (ACB arrested Sarpanch in Sikar) भुगतान और अमानत राशि लौटाने की एवज में राशि का 20% कमीशन के रूप में 2.10 लाख रुपए रिश्वत मांगी. जिस पर जयपुर ग्रामीण इकाई ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रवण कुमार को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ कर रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई भी की जा रही है. एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.