राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर देहात की एसीबी ने प्रिसिंपल को 1100 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - Jaipur ACB News

जयपुर देहात की एसीबी टीम ने सोमवार को वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल को 1100 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. प्रिसिंपल ने B.ED के एक छात्र से प्रैक्टिकल में नंबर देने और हाजिरी के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

जयपुर देहात एसीबी की कार्रवाई , Jaipur ACB action
जयपुर देहात की एसीबी ने प्रिसिंपल को 1100 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 4:30 PM IST

जयपुर.राजधानी के सामोद थाना इलाके में सोमवार को जयपुर देहात की एसीबी टीम ने वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल को 1100 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह राशि प्रैक्टिकल में नंबर भेजने और हाजिरी के एवज में छात्र से मांगी गई थी.

जयपुर देहात की एसीबी ने प्रिसिंपल को 1100 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सामोद थाना इलाके के मोरिजा गांव में स्थित वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल शिव कुमार योगी ने परिवादी ने 1600 रुपए की मांग की थी, जिस पर परिवादी ने प्रिंसिपल को 500 रुपए पहले ही दे चुका था और सोमवार को 1100 रुपए देते समय एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- देर रात व्यापारी के घर चोरों का धावा, 45 लाख के जेवर और 5 लाख नकद पर हाथ साफ

परिवादी छात्र ने एसीबी को रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी. शिकायत का एसीबी ने सत्यापन करवाया और सोमवार को एसीबी ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी प्रिंसिपल करीब 3 साल से मोरिजा की वरिष्ठ संस्कृत उपाध्याय स्कूल में कार्यरत बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल ने अन्य छात्रों से भी रुपए की मांग की थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details