राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में एसीबी की कार्रवाईः जिला परिषद सीईओ के पीए 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार

एसीबी ने राजधानी में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला परिषद सीईओ के तथाकथित पीए राकेश को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने पीए को गिरफ्तार करने के साथ ही पैसा देने वालों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, एसीबी की जांच जारी है.

जयपुर में एसीबी की कार्रवाई, ACB action in Jaipur
एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2019, 9:01 PM IST

जयपुर. एसीबी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला परिषद सीईओ के तथाकथित पीए राकेश को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने पीए को गिरफ्तार करने के साथ ही पैसा देने वाले ओमप्रकाश और राजस्थान ह्यूमन केयर फाउंडेशन के मालिक विष्णु को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी विष्णु के घर पर सर्च चल रही है.

जयपुर में एसीबी की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन का 1 करोड़ 40 लाख रुपए के 10 फीसदी के हिसाब से 10 लाख रुपए की डिमांड कथाकथित राकेश पीए की ओर से की गई थी, जिसके बाद में एसीबी के पास यह सूचना आई थी. एसीबी ने सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा और मंगलवार को जैसे ही एसीबी को पता चला कि विष्णु ओम प्रकाश की ओर से राकेश तक 2 लाख रुपए पहुंचाने वाला है, तो एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने ली जोधपुर संभाग एसीबी अधिकारियों की बैठक

एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ उच्च अधिकारियों की मिलीभगत का भी अंदेशा है, जिसको लेकर भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर मामले में किसी की भूमिका संदिग्ध होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एसीबी की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आवासों पर भी दस्तावेजों की जांच कर रही है. फिलहाल, एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने महानिरीक्षक दिनेश एमएन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जिला परिषद सीईओ के निजी सचिव संविदा कर्मी राकेश कुमार और एनजीओ संचालक विष्णु कुमार के साथ दलाल ओम प्रकाश को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने और देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- कोटा : पुलिस के हेलमेट में 'तीसरी आंख', नहीं बच सकेंगे उपद्रवी

एसीबी की कार्रवाई के दौरान जयपुर जिला परिषद सीईओ भारतीय दीक्षित अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थी, वह जिला परिषद के एडिशनल सीईओ रेखा सांमरिया के कार्यालय में बैठी हुई थी. मीडिया के पहुंचने पर सीईओ भारती दीक्षित अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गई. हालांकि, मीडिया से उन्होंने कोई बात नहीं की. एसीबी के अधिकारी लगातार जिला परिषद के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं.

एसीबी के एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय की तकनीकी शाखा की सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम ने जिला परिषद कार्यालय की सीईओ भारतीय दीक्षित के निजी सचिव संविदा कर्मी राकेश कुमार और एनजीओ संचालक विष्णु कुमार को एनजीओ के बकाया बिल की राशि पास करवाने की एवज में रिश्वत लेने और देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details