राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Action in Jaipur: राजस्व पटवारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB Action in Rajasthan

जयपुर एसीबी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) करते हुए राजस्व पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि बक्शीश नामा का नामांतरण तस्दीक करने की एवज में मांग रहा था.

ACB Action in Jaipur
ACB Action in Jaipur

By

Published : Jun 8, 2022, 9:39 AM IST

जयपुर.एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) को अंजाम दिया. एसीबी ने जोबनेर तहसील के राजस्व पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी ने मंगलवार दोपहर को एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी थी और मंगलवार को ही एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी रिश्वतखोर राजस्व पटवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

आरोपी रिश्वत राशि लेने के लिए जोबनेर तहसील से जयपुर तक आ गया, जिससे एसीबी का काम और भी आसान हो गया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है और प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर यह शिकायत दी कि जोबनेर तहसील का राजस्व पटवारी राहुल त्रिवेदी परिवादी की पत्नी और परिवारिक के भाई की पत्नी के नाम बक्शीश नामा का नामांतरण तस्दीक करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वस्त मांग कर परेशान कर रहा है.

पढ़ें- Congress Fears Horse Trading: एसीबी के बाद कांग्रेस ने सीईसी को लिखा खत, सुभाष चंद्रा के इतिहास और बयान का दिया हवाला...तुरंत एक्शन की डिमांड

परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मामला दर्ज किया और शिकायत का सत्यापन किया. इसके बाद राजस्व पटवारी राहुल त्रिवेदी को मुरलीपुरा तीन दुकान के पास से रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. साथ ही आरोपी के आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details