जयपुर.एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई ने बुधवार देर रात कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर के विद्याधर नगर थाने के कांस्टेबल गुलाब सिंह को गिरफ्तार (ACB Action in Jaipur) किया है. पुलिस ने कांस्टेबल को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल ने रिश्वत की यह राशि एक प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगी थी.
दरअसल, परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर यह शिकायत दी थी कि विद्याधर नगर थाने का कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह उसे एक प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सौदा 3 हजार रुपए में तय होने के बाद रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- पॉलिटिकल प्रेशर में नहीं, मजबूत एविडेंस के आधार पर भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ी: ACB एडीजी
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी की गाड़ी से पुलिस वाहन का एक्सीडेंट हुआ था. उक्त प्रकरण में परिवादी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. सौदा 3 हजार रुपए में तय होने के बाद एसीबी टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर थाने से कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के पास से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिनकी जांच की जा रही है.