जयपुर.राजधानी जयपुर में एसीबी ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने पहली कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी के अधीक्षक रामस्वरूप और निरीक्षक सुनील को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी से रिश्वत की राशि सीजीएसटी का नोटिस जारी कर उसे फाइल करने की एवज में मांगी गई थी.
जयपुर में ACB की कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके सीजीएसटी के संबंधित मामले में आरोपियों की ओर से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद मामले का सत्यापन करवाकर गुरुवार को कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-चूरू में एसीबी की कार्रवाई, पारिवारिक न्यायालय का चपरासी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
NHAI के दो अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं, दूसरी कार्रवाई में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक्सईएन दान सिंह और तकनीकी अधिकारी सीताराम वर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. यह दोनों आरोपी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी हैं. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में दोनों कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
मामले को लेकर एसीबी मुख्यालय में परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि बीकानेर में पेट्रोल पंप के संबंध में एनओसी जारी करने के लिए आरोपियों की ओर से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. फिलहाल, दोनों मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.