राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में ACB की कार्रवाई, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार - Rajasthan News

जयपुर में मंगलवार को एसीबी टीम ने एक लिपिक और एक एएसआई को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसीबी मुख्यालय लाई है, जहां उनसे पूछताछ जारी है.

ACB action in Jaipur,   ASI arrested in Jaipur
जयपुर में ACB की कार्रवाई

By

Published : Jul 28, 2020, 5:48 PM IST

जयपुर. रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का हल्ला बोल लगातार जारी है. जयपुर में मंगलवार को एसीबी टीम ने 2 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है. एसीबी की जयपुर टीम की ओर से मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट के एक लिपिक और इसके साथ ही श्याम नगर थाने के एक एएसआई को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में ACB की कार्रवाई

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही एसीबी टीम की ओर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

एसीबी के डीवाईएसपी चित्रगुप्त महावर ने बताया कि श्याम नगर थाने में तैनात एएसआई लक्ष्मीनारायण मीणा ने परिवादी से प्रकरण में साक्ष्य कमजोर करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. इस पर परिवादी ने इसी में मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के सत्यापन के दौरान एएसआई लक्ष्मीनारायण मीणा की ओर से 5 हजार रुपए की रिश्वत ली गई.

पढ़ें-ACB ने विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

महावर ने बताया कि रिश्वत की शेष राशि लेकर एसआई लक्ष्मी नारायण मीणा ने परिवादी को मंगलवार को श्याम नगर थाने के सामने स्थित चाय की दुकान पर बुलाया. जैसे ही चाय की दुकान पर परिवादी से लक्ष्मीनारायण मीणा ने 10 हजार रुपए लिए वैसे ही एसीबी टीम ने लक्ष्मीनारायण मीणा को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम की ओर से प्रकरण से जुड़े हुए दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

पॉक्सो कोर्ट का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके साथ ही एसीबी टीम ने पॉक्सो कोर्ट के लिपिक को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी लिपिक कमलेश कुमार मीणा की ओर से परिवादी से पॉक्सो कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में फैसला परिवादी के हक में करवाने और फैसले की नकल रिपोर्ट देने की एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत की.

शिकायत के सत्यापन के दौरान कमलेश कुमार मीणा की ओर से 3 हजार रुपए लिए गए. रिश्वत की शेष राशि लेकर मंगलवार को कमलेश कुमार मीणा ने परिवादी को कोर्ट के बाहर दूध की एक डेयरी पर बुलाया और जैसे ही रिश्वत राशि ली, वैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी लिपिक कमलेश कुमार मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details