जयपुर.एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई ने मंगलवार को तूंगा थाने में ट्रैप की कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) को अंजाम दिया. एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए तूंगा थाने के एएसआई छाजूलाल और दलाल दीपक सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर जयपुर के तूंगा थाने के एएसआई छाजूलाल द्वारा उसके दलाल दीपक सिंह के मार्फत 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान करने की शिकायत दी.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और उसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बीएल सोनी ने बताया कि टीम ने आज 10 हजार रुपए की राशि दलाल के मार्फत लेते हुए छाजूलाल और दलाल दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर उनसे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें, परिवादी के विरुद्ध तूंगा थाने में एक मुकदमा दर्ज है और उसी मुकदमे में परिवादी की मदद करने की एवज में छाजूलाल ने दलाल दीपक सिंह के मार्फत रिश्वत की मांग की थी.