राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB Action in Bikaner: पटवारी 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - acb action in udsar village

बीकानेर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई (ACB Action in Bikaner) करते हुए पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि जमीन के म्यूटेशन को चढ़ाने के नाम पर मांगी थी.

ACB Action in Bikaner
ACB Action in Bikaner

By

Published : Dec 17, 2021, 1:47 PM IST

बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने शुक्रवार को बीकानेर के नोखा तहसील के उड़सर गांव के पटवारी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB Action in Bikaner) किया है. बीकानेर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें- Government Jobs Fraud In Jaipur: सरकारी नौकरी का झांसा दे बेरोजगारों से ठग लिए 1 करोड़ 3 लाख!

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी रजनीश पूनिया ने बताया कि पटवारी विकास मीणा 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुआ है. बताया जा रहा है कि परिवादी सादाराम सांसी से जमीन के म्यूटेशन को चढ़ाने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की. जिसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल, नोखा पुलिस थाने में एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details