जयपुर.प्रदेश में मंगलवार का दिन एसीबी का एक्शन-डे रहा. एसीबी ने अजमेर, जयपुर, उदयपुर और झुंझुनू सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई कर लाखों रुपयों को जब्त किया है. एसीबी की इस कार्रवाई से घूसखोरों में खलबली मच गई.
अजमेर में एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार अजमेर में एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी ने अजमेर के रामगंज थाने में कार्यरत एएसआई को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ने जमीनी विवाद के मुकदमे के परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी पहली किस्त 15 हजार रुपये देते हुए एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा है.
उदयपुर में थानाधिकारी पर एसीबी की गिरी गाज उदयपुर में थानाधिकारी पर एसीबी की गिरी गाज
उदयपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को एक थानाधिकारी को 32 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. साथ ही हेड कांस्टेबल और एक बिचौलिया को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि रेत के डंपर छोड़ने की एवज में मांग रहा था.
जयपुर और श्रीगंगानगर में एसीबी का एक्शन जयपुर और श्रीगंगानगर में एसीबी का एक्शन
जयपुर में एसीबी की टीम ने मंगलवार को श्रीगंगानगर के एक कांस्टेबल को 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद कांस्टेबल से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं.
थानाधिकारी पर एसीबी की गिरी गाज जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
जयपुर में परिवहन निरीक्षक के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया. प्रकरण दर्ज करने के बाद एसीबी की इंटेलिजेंस विंग की ओर से आरोपी परिवहन निरीक्षक के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा की ओर से 2.75 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना उजागर हुआ है.
झुंझुनू में पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे
झुंझुनू के नजदीक ग्राम पंचायत नयासर के पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों झुंझुनू एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जमीन के अंतकाल की एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे. दो हजार रुपए सत्यापन के दौरान दे दिए गए थे.