जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले और लोगों के जायज काम को करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ राजस्थान एसीबी (ACB Action against Corruption) का हल्ला बोल जारी है. वर्ष 2022 के शुरुआती 100 दिनों में राजस्थान एसीबी ने 150 रिश्वतखोरों (150 trapped in 100 days by ACB) को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है. एसीबी की ओर से भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी को गिरफ्तार करने का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है.
राजस्थान एसीबी (ACB action in Rajasthan) हर वर्ष अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है. इसमें पिछले वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने शुरुआती 100 दिनों में 102 ट्रैप और आय से अधिक संपत्ति के 2 प्रकरण दर्ज किए थे. वहीं इस वर्ष 127 ट्रैप और आय से अधिक संपत्ति के 4 प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही 31 मार्च तक एसीबी को 140 प्रकरणों में सरकार से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई है.
पढ़ें.ACB Action in Pali : 13 लाख की रिश्वत लेते नेशनल हाईवे का XEN गिरफ्तार
विभिन्न विभागों में बढ़ा एसीबी कार्रवाई का दायरा
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी मुख्यालय को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. परिवादी बेझिझक अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि ऐसे विभाग जहां पर पहले कार्रवाई नहीं होती थी. अब उन विभागों में भी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, ड्रग डिपार्टमेंट, फूड इंस्पेक्टर और बायोफ्यूल अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ऐसे अनेक डिपार्टमेंट हैं जहां पर भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों पर पूर्व में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब शिकायतें प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.