जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच चल रही तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवि प्रशासन की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक फांसी लगाई. अब गुरुवार से एबीवीपी ने प्रदेशभर में महासत्याग्रह का एलान किया है. जिसमें गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि छात्रहितों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी का आंदोलन 22 दिन से चल रहा था. जबकि 12 दिन से कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे. इन कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को विवि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज करवाया. बाद में एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से विवि प्रशासन ने वार्ता की और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. लेकिन रात को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में मुकदमें दर्ज करवाए गए.