राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VDO Exam Paper Leak Case: कांग्रेस सरकार अपने छात्र संगठन NSUI से पेपर आउट करवाकर युवाओं के साथ कर रही खिलवाड़- एबीवीपी - Village Development Officer Exam 2021 Paper Leak

ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती (Village Development Officer Exam 2021) का पेपर आउट मामले को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कांग्रेस और एनएसयूआई (ABVP targets NSUI in VDO paper leak case) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि एनएसयूआई ने सफाई देते हुए कहा है कि पेपर आउट मामले में गिरफ्तार प्रकाश गोदारा संगठन का पदाधिकारी नहीं है.

होशियार मीना, राष्ट्रीय मंत्री, एबीवीपी
होशियार मीना, राष्ट्रीय मंत्री, एबीवीपी

By

Published : Dec 29, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती (Village Development Officer Exam 2021) का पेपर आउट मामले को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कांग्रेस और एनएसयूआई (ABVP targets NSUI in VDO paper leak case) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि एनएसयूआई ने सफाई देते हुए कहा है कि पेपर आउट मामले में गिरफ्तार प्रकाश गोदारा संगठन का पदाधिकारी नहीं है.

बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा :दरअसल, वीडीओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार (Prakash Godara arrested in VDO recruitment exam paper leak case) किया है. वह कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बताया जा रहा है. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना (ABVP national minister Hoshiyar Meena) ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की हर भर्ती परीक्षा का पेपर आउट (Village Development Officer Exam 2021 Paper Leak) होने की खबरें आ रही है. वह बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा है.

Village Development Officer Exam Paper Leak Case

यह भी पढ़ें - RSMSSB VDO Exam 2021 in Jodhpur : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी ID व दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार

NSUI ने मामले से झाड़ा पल्ला :होशियार मीना ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ मिलकर युवाओं से वसूली का काम कर रही है. रुपए लेकर पेपर लीक की यह घटनाएं मेहनत करने वाले युवाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

दूसरी तरफ एनएसयूआई ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है. एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि जिस युवक को उनके संगठन का प्रदेश महासचिव बताया जा रहा है. उसका एनएसयूआई से कोई नाता नहीं है. पदाधिकारी तो दूर वह एनएसयूआई का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

यह भी पढ़ें - VDO Recruitment Exam 2021: नकल गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार, 15 लाख में हुआ पेपर आउट करने का सौदा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details