जयपुर.राजधानी में बीते दिन शुक्रवार को कार की टक्कर से माडाराम की मौत के मामले में एबीवीपी के छात्रों ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद एक निजी अस्पताल के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने युवक को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि जिस कार की टक्कर से युवक की मौत हुई है, वह एक निजी अस्पताल मालिक नेहा सोनी की बताई जा रही है. पूरा मामला हाई प्रोफाइल है, जिसकी वजह से छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए. शुक्रवार को महज तीन घंटे में ही एक्सीडेंट करने वाली युवती को जमानत पर छोड़ दिया गया था. उसके बाद से ही छात्र संगठनों और वकीलों में काफी रोष देखने को मिला.
यह भी पढ़ें:बेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा
वकीलों ने थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और कहा कि किसी भी तरह से रुपयों या हाई प्रोफाइल के दबाव में आकर कानूनी कार्रवाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि मृतक को न्याय मिल सके. वकीलों ने कहा कि पूरा वकील समुदाय मृतक माडाराम के साथ है. न्याय को पैसों में नहीं बिकने दिया जाएगा. इसके लिए चाहे आंदोलन ही करना पड़े.