जयपुर. छात्र हितों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन, धरना और भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रहा. विधायक अशोक लाहोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज धरनास्थल पर पहुंचकर मांगों का समर्थन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि कोरोना काल में पांच फीसदी बोनस अंक देने, छात्राओं के लिए निशुल्क उच्च शिक्षा का प्रावधान करने, नई लाइब्रेरी को शुरू करने, कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा का आयोजन करवाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ओर से धरना दिया जा रहा है और एबीवीपी के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. लेकिन न तो विश्वविद्यालय प्रशासन और न ही राजस्थान सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई सकारात्मक रुख अपना रही है.