राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोविंद सिंह डोटासरा से ABVP के प्रदेश मंत्री को जान का 'खतरा' ! शिक्षा मंत्री पर लगाए आरोप, कहा- जान चली जाए तो जिम्मेदारी उनकी - rajasthan reet exam case

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीना ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रीट, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधली के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ता एक महीने से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. इस पर शिक्षा मंत्री डोटासरा गुंडे भेजकर उन्हें धमकाते हैं.

एबीवीपी का शिक्षा मंत्री पर आरोप
एबीवीपी का शिक्षा मंत्री पर आरोप

By

Published : Oct 15, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 4:35 PM IST

जयपुर. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीना ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा गुंडे भेजकर उन्हें धमकाते हैं और फोन पर भी उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री की होगी.

होशियार मीना ने कहा कि प्रदेश में रीट, एसआई और जेईएन भर्ती में धांधली के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ता करीब एक महीने से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. इससे शिक्षा मंत्री बौखला गए हैं और वे गुंडे भेजकर धमका रहे हैं, फोन पर भी धमकी दी जा रही है. मीना ने कहा कि दो काली स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं.

एबीवीपी प्रदेश मंत्री होशियार मीना के आरोप

होशियार मीना ने कहा कि हमें फोन कर धमकी दिलवाकर शिक्षा मंत्री क्या साबित करना चाह रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, यह जनता जान देख रही है. एसआई, रीट और जेईएन भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद बेरोजगार युवा आपके खिलाफ नहीं हैं. इसलिए डोटासरा इन प्रदर्शनों को रुकवाना चाहते हैं. लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं. चाहे जान चली जाए. लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. होशियार मीना ने साफ शब्दों में आरोप लगाया कि यदि उन्हें कुछ हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री की होगी.

पढ़ें- उपेन यादव की गहलोत सरकार को चेतावनी, बेरोजगारों की मांगें नहीं मानने पर उपचुनाव में कांग्रेस को होगा नुकसान

होशियार मीना ने यह भी कहा कि वे बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने से पीछे हटने वाले नहीं हैं. बता दें कि आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कई अधिकारियों का पुतला दहन किया था. इससे पहले एबीवीपी की ओर से बनवाए गए पुतले को एनएसयूआई के कार्यकर्ता उठाकर ले गए थे. बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला लाकर प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Oct 15, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details