राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ABVP ने राजस्थान विश्वविद्यालय में लगाएं कुलपति लापता होने के पोस्टर, 13वें दिन भी जारी रहा धरना - राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति लापता पोस्टर

छात्रहित से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन शनिवार को 13वें दिन भी जारी रहा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति के लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए.

राजस्थान विश्वविद्यालय में ABVP का घरना, ABVP strike in Rajasthan University
ABVP ने लगाएं कुलपति लापता होने के पोस्टर

By

Published : Mar 6, 2021, 5:00 PM IST

जयपुर. छात्रहितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीते 13 दिन से आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन पर सीधा हमला करते हुए उनके लापता होने के पोस्टर विश्वविद्यालय परिसर में चस्पा कर दिए हैं. छात्रों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का धरना आज भी जारी रहा. विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों क तरफ आकर्षित किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि छात्रहितों की मांगों को लेकर उनका आंदोलन बीते 13 दिन से चल रहा है. उनके कार्यकर्ता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि कुछ कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन का दिल नहीं पसीजा रहा है.

उनका कहना है कि इतने दिन बीतने के बाद भी कुलपति प्रो. जैन ने छात्रहितों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है. इससे कार्यकर्ताओं में रोष है. इसीलिए आज कुलपति आवास के बाहर कुलपति के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

पढ़ें-राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते है : सुरेश सिंह रावत

इन पोस्टर्स पर कुलपति प्रो. जैन की फोटो के साथ गुमशुदा की तलाश का इश्तिहार भी बनाया गया है. एबीवीपी के प्रांत मंत्री होशियार मीणा का आरोप है कि कुलपति प्रो. राजीव जैन बीते चार दिन से अपने आवास पर भी नहीं आ रहे हैं. इसलिए उनके गुमशुदा होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details