जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने सिंडिकेट मीटिंग बुलाने, एमपेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने सहित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव कार्यालय में धरने पर बैठ गए.
पढ़ेंःFood Poisoining: शादी की दावत में खाना पड़ा भारी, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि सिंडिकेट मीटिंग जल्द बुलाने, एमपेट (एमफिल एवं पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट) का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने, प्रमोट किए गए विद्यार्थियों की फीस कम करने और अतिरिक्त फीस लौटने, पुस्तकालय, पार्किंग, स्पोर्ट्स और विकास शुल्क के नाम पर ली गई फीस वापस लेने, छात्रावास की 6 महीने की फीस माफ करने, मनोविज्ञान विभाग में एमपेट 2018 की पीएचडी की सीटों में हुई धांधली की जांच करवाने और योग्य विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया.