जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने के आरोप लगने के बाद अब इस परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज हो रही है. गुरुवार को इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया और परीक्षा रद्द करवाने के साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की गई. इस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सांकेतिक रूप से फंदे पर झूलकर विरोध जताया.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने इस संबंध में दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट किया,' JEn भर्ती के पेपर लीक का विषय हो या हमारे समय की स्वीकृत एसआई के 227 पद कम करने का मामला. राज्य सरकार उन युवाओं के हितों की अनदेखी नहीं करें, जो पूरे साल मेहनत कर अपने भविष्य को संवारने की उम्मीद में परीक्षा देते हैं. क्योंकि पेपर लीक होने और पदों के समाप्त हो जाने से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है. पेपर लीक गिरोह को पकड़े और पदों को बहाल करें सरकार, बेरोजगारों की यही है पुकार.'
JEN भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर ABVP कर रहा प्रदर्शन पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 1592 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 2,87,219
बता दें कि 6 दिसम्बर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा हुई थी. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा से पहले ही पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में कल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद बोर्ड की ओर से पुलिस को रिपोर्ट देकर जांच की मांग की गई है. गुरुवार को इस मामले में एबीवीपी ने राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन भी किया.
जयपुर में चल रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
जयपुर में जिला प्रशासन की ओर से 26 अक्टूबर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने गुरुवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमकीन, रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल और काउ मिल्क के नमूने लिए और 72 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया.
जयपुर में चल रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला जयपुर द्वितीय की टीम ने गुरुवार को सांगानेर स्थित श्रीजी एंटरप्राइजेज टेंपो स्टैंड पर कार्रवाई की. मौके पर लगभग 72 किलो मिलावटी मिल्क केक पाया गया जिसका खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत नमूना लिया गया. शेष मिल्क केक को नष्ट कराया गया. इसी प्रतिष्ठान से नमकीन का भी एक नमूना लिया गया.
पढ़ें-भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग को लेकर जयपुर से दिल्ली के लिए पैदल मार्च रवाना
उन्होंने बताया कि जयपुर प्रथम की टीम ने वैशाली नगर स्थित बर्गर फार्म इंडिया प्रा. लिमिटेड से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल का नमूना लिया तथा वैशाली नगर स्थित वियोम फूड क्रप्ट प्राइवेट लिमिटेड से काउ मिल्क के नमूने लेकर कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत दूध से बने उत्पादों को जैसे- मावा, पनीर, अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच, आटा-बेसन, खाद्य तेल एवं घी, सूखे मेवे, मसाले, बाट एवं माप की जांच को प्राथमिकता दी जायेगी. जांच दलों में उपखण्ड अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधिक-माप विज्ञान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियोें का एक संयुक्त दल बनाया गया है.
अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए चार टीमों का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है. यह समिति जांच दलों की ओर से की गई कार्रवाई, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी.