जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और चिकित्सा तंत्र और सरकार के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं विभिन्न संगठन भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर मरीजों और उनके परिजनों की हरसंभव मदद करने में जुटे हैं. विद्यार्थी परिषद ने एक तरफ प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम छेड़ रखी है. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों तक खाना पहुंचाने का जतन भी कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह मीणा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जो कार्यकर्ता संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि इससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाई जा सके. उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्लाज्मा पहुंचाया जा सके इसके लिए पहले कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हुए लोगों को भी चिह्नित कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.