राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड मरीजों के उपचार के लिए एबीवीपी का प्लाज्मा डोनेशन अभियान, ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेशन करवाने की कवायद - जयपुर एबीवीपी न्यूज

कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों के कारण जहां मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मरीजों और उनके परिजनों की मदद करने के लिए अभियान चला रखा है. इसके तहत संक्रमित होकर ठीक हो चुके कार्यकर्ता प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. अब कार्यकर्ता ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनसे भी प्लाज्मा डोनेट करवा रहे हैं. जो पहले संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.

Plasma Donation in Jaipur, ABVP Plasma Donation Campaign
कोविड मरीजों के उपचार के लिए एबीवीपी का प्लाज्मा डोनेशन अभियान

By

Published : Apr 26, 2021, 2:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और चिकित्सा तंत्र और सरकार के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं विभिन्न संगठन भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर मरीजों और उनके परिजनों की हरसंभव मदद करने में जुटे हैं. विद्यार्थी परिषद ने एक तरफ प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम छेड़ रखी है. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों तक खाना पहुंचाने का जतन भी कर रहे हैं.

कोविड मरीजों के उपचार के लिए एबीवीपी का प्लाज्मा डोनेशन अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह मीणा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जो कार्यकर्ता संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि इससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाई जा सके. उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्लाज्मा पहुंचाया जा सके इसके लिए पहले कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हुए लोगों को भी चिह्नित कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

मरीजों और उनके परिजनों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम से भी जुड़े एबीवीपी कार्यकर्ता

कोरोना से जूझते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भोजन मुहैया करवाने के लिए भी एबीवीपी के कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं. प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि संगठन की जयपुर महानगर इकाई द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. इसलिए कार्यकर्ता उन तक भोजन पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details