जयपुर.REET पेपर आउट मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आज शुक्रवार (19 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. एबीवीपी ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल (ABVP Accuses RGSC In PC at Rajasthan University), मंत्री सुभाष गर्ग और बनयसिंह पर गंभीर आरोप लगाए.
राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना ने कहा कि अमित नाम के व्यक्ति का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उसने REET के पेपर (Reet Paper Leak case ) के बदले लोगों से रुपए लिए और बदले में उन्हें चेक दिए. उन्होंने दावा किया कि अमित नाम के इस शख्स ने कई लोगों से रुपए लिए हैं. ये भी दावा किया कि अमित पार्षद का चुनाव लड़ चुका है और अमित राजीव गांधी स्टडी सर्किल के संयोजक बनय सिंह का रिश्तेदार भी है.
REET पेपर लीक पर एबीवीपी ने फिर खोला आरोपों का पिटारा ये भी पढ़ें- REET Paper Leak Case : ABVP ने आयोजित की युवा आक्रोश सभा, मंत्री सुभाष गर्ग को पद से हटाने की मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर देने के आरोप में गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को जमानत मिल गई है. इसके पीछे किसका हाथ है. इसका भी खुलासा होना चाहिए. REET पेपर आउट मामले में आरोप लगने पर कॉलेज शिक्षक सुभाष यादव और बीएस बैरवा को निलंबित किया गया. उनका मुख्यालय शिक्षा संकुल ही रखा गया. यह मामला तूल पकड़ने पर दोनों का मुख्यालय बीकानेर किया गया लेकिन दो दिन में ही सुभाष यादव ने अपना मुख्यालय वापस जयपुर में करवा लिया.
पढ़ें- सदन में रीट पर संग्राम : भाजपा विधायकों का हंगामा, वार-पलटवार के बीच चार बार स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही
ये भी पढ़ें- REET Paper Leak Case: सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे ED ऑफिस, मनी लॉड्रिंग का मामला बताकर दर्ज कराई शिकायत...धरने पर बैठे
मीना ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों ने राजस्थान में REET के नाम पर महाघोटाला किया है और सरकार चुप है. होशियार मीना ने कहा कि जब तक इस मामले से पूरी तरह पर्दा नहीं उठ जाता वे चुप नहीं बैठेंगे.