जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक नाबालिग को दोस्ती का झांसा देकर (Rape Case in Jaipur) देहशोषण करने का मामला सामने आया है. 15 वर्षीय पीड़िता के पेट में दर्द होने पर जब शनिवार को उसकी मां उसे दिखाने अस्पताल पहुंची, तब पता चला कि बेटी प्रेग्नेंट है. इसके बाद शनिवार देर रात पीड़िता की मां ने थाने पहुंच नरेश नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मालपुरा गेट थानाधिकारी रायसर सिंह ने बताया कि फरवरी माह में पीड़िता की मुलाकात नरेश नामक युवक से हुई. धीरे-धीरे नरेश ने उससे दोस्ती कर ली और फोन पर बात करना शुरू कर दिया. नरेश ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसका देहशोषण (Minor Girl Rape Case in Jaipur) करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों से पीड़ित की तबियत खराब देख मां उसे दिखाने अस्पताल ले गई तो वहां पता चला कि वह मां बनने वाली है. यह सुनकर मां के पैरों की जमीन खिसक गई और जब पीड़िता से बात की तब जाकर नरेश की करतूतों का पता चला.