राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दोस्ती का झांसा दे नाबालिग का देहशोषण, गर्भवती होने पर पता चली आरोपी की करतूत - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां दोस्ती का झांसा दे नाबालिग का देहशोषण (Abuse of a Minor Girl in Jaipur) किया गया. गर्भवती होने पर आरोपी की करतूत पता चली. यहां जानिए पूरा मामला.

Malpura Gate Police Chauki
Malpura Gate Police Chauki

By

Published : Sep 4, 2022, 3:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक नाबालिग को दोस्ती का झांसा देकर (Rape Case in Jaipur) देहशोषण करने का मामला सामने आया है. 15 वर्षीय पीड़िता के पेट में दर्द होने पर जब शनिवार को उसकी मां उसे दिखाने अस्पताल पहुंची, तब पता चला कि बेटी प्रेग्नेंट है. इसके बाद शनिवार देर रात पीड़िता की मां ने थाने पहुंच नरेश नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मालपुरा गेट थानाधिकारी रायसर सिंह ने बताया कि फरवरी माह में पीड़िता की मुलाकात नरेश नामक युवक से हुई. धीरे-धीरे नरेश ने उससे दोस्ती कर ली और फोन पर बात करना शुरू कर दिया. नरेश ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसका देहशोषण (Minor Girl Rape Case in Jaipur) करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों से पीड़ित की तबियत खराब देख मां उसे दिखाने अस्पताल ले गई तो वहां पता चला कि वह मां बनने वाली है. यह सुनकर मां के पैरों की जमीन खिसक गई और जब पीड़िता से बात की तब जाकर नरेश की करतूतों का पता चला.

पढ़ें :जॉब दिलाने का झांसा देकर युवती से होटल में दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

मां चली जाती कंपनी, तब घर आता आरोपी : पीड़िता की मां एक निजी कंपनी में काम किया करती है. पीड़िता की मां के कंपनी में काम करने चले जाने के बाद नरेश ने पीछे से उसके घर आना शुरू कर दिया. इसके बाद भी वह चोरी छिपे पीड़िता से मिलता रहता. मोबाइल से बातचीत करने के बाद वह घर आ जाता.

फरवरी से लेकर अगस्त तक नरेश ने पीड़िता का देहशोषण किया. 15 दिन से पीड़िता की तबियत खराब होने पर (Rajasthan Woman Crime) आरोपी ने पीड़िता के घर आना बंद कर दिया. वहीं, जब पीड़िता के परिवार के सदस्यों को उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला तो उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details