जयपुर.प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट के साथ लूट के मामले में फरार आरोपी पवन उर्फ नितिन को गिरफ्तार किया है. आरोपी 11 जनवरी को सेक्टर 10 प्रताप नगर से डेहरी बूथ से पैसों का कलेक्शन करने वाले एजेंट राजेश के साथ लूट के मामले में फरार चल रहा था.
आरोपी पिछले पांच महीने से जयपुर के अलग-अलग इलाकों में फरारी काट रहा था. ईस्ट जिला में टॉप- 10 बदमाशों की सूची में आरोपी पवन उर्फ नितिन उर्फ गणेश शर्मा का नाम शामिल था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी की तलाश में कई जगह पर पुलिस की टीम ने दबिश दी. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए नारायणा अस्पताल के आसपास आरोपी के होने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें:जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में पशुधन सहायक सहित 4 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप
सूचना पर पुलिस ने मामले का सत्यापन करवाया, जो सही पाया गया. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन उर्फ नितिन को धर दबोच लिया. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार