राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की जनता से अपील, फर्जी पुलिसकर्मियों से रहें सावधान

जयपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रही गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से भी जागरूक रहने की अपील की है.

Fake policeman jaipur, ठगी वारदात जयपुर
जयपुर पुलिस की जनता से अपील

By

Published : Aug 16, 2020, 5:40 PM IST

जयपुर. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग राजधानी में लगातार सक्रिय है. पुलिस की ओर से अब तक जांच करते हुए एक गैंग के कुछ बदमाशों को दबोचा गया है. हालांकि अभी भी राजधानी में ठगी की वारदातों नहीं थमी है.

पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि दूसरे राज्य से आकर यह गैंग राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों के साथ ठगी कर रही है. गैंग की ओर से चारदीवारी के भीतर प्रमुख बाजारों में इसके साथ ही कुछ अन्य इलाकों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.

जयपुर पुलिस की जनता से अपील

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर व्यापारियों को अपने झांसे में लेकर उनसे बैग या अन्य सामान की चेकिंग करने के बहाने नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लेती है. गैंग के सदस्यों की ओर से माणक चौक, कोतवाली, रामगंज, आदर्श नगर और सोडाला सहित अनेक थाना क्षेत्रों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसे देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने जयपुर वासियों से अपील की है कि, ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आएं जो आपका पर्स, बैग या अन्य सामान चेक करने की बात कहे और खुद को पुलिसकर्मी बताए.

पुलिसकर्मी जब भी कहीं पर किसी चेकिंग को अंजाम देते हैं, तो वह वर्दी में ही चेकिंग करते हैं. यदि कोई भी व्यक्ति सादा वस्त्रों में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए, आपके सामान की जांच करने की बात का है, तो तुरंत उसकी शिकायत 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम में दें.

पढ़ें-जोधपुर में कृषि मंडी व्यापारी के गाड़ी चालक से 12 लाख की लूट

दूसरे राज्य की गैंग पर शक

एडीशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के दूसरे राज्य की गैंग होने की आशंका है. जिसे देखते हुए राजधानी के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास मौजूद होटल, धर्मशाला और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसके साथ ही यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि, कौन लोग हाल ही में किराए से रहने आए हैं, और उनका सत्यापन हुआ है या नहीं. पूर्व में जो गैंग पुलिस की ओर से गिरफ्तार की गई है. इस गैंग का दूसरी गैंग से भी कोई संबंध अब तक सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details