जयपुर. फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग राजधानी में लगातार सक्रिय है. पुलिस की ओर से अब तक जांच करते हुए एक गैंग के कुछ बदमाशों को दबोचा गया है. हालांकि अभी भी राजधानी में ठगी की वारदातों नहीं थमी है.
पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि दूसरे राज्य से आकर यह गैंग राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों के साथ ठगी कर रही है. गैंग की ओर से चारदीवारी के भीतर प्रमुख बाजारों में इसके साथ ही कुछ अन्य इलाकों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर व्यापारियों को अपने झांसे में लेकर उनसे बैग या अन्य सामान की चेकिंग करने के बहाने नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लेती है. गैंग के सदस्यों की ओर से माणक चौक, कोतवाली, रामगंज, आदर्श नगर और सोडाला सहित अनेक थाना क्षेत्रों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसे देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने जयपुर वासियों से अपील की है कि, ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आएं जो आपका पर्स, बैग या अन्य सामान चेक करने की बात कहे और खुद को पुलिसकर्मी बताए.