जयपुर. प्रदेश के 39 केवीएसएस एवं जीएसएस में 500, 250 व 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण के लिए 9.78 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दे दी गई है. वहीं, राज्य की अन्य पात्र ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय विक्रय सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. यह जानकारी सहकारिता रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी.
अग्रवाल ने बताया कि राज्य की 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 50 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को 25 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम तथा 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 12 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित करवाए जाएंगे. इस प्रकार राज्य की कुल भंडारण क्षमता में 9400 मीट्रिक टन की वृद्धि होगी.