राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की 39 केवीएसएस-जीएसएस में गोदाम निर्माण पर 9.78 करोड़ रुपये होंगे खर्च - क्रय विक्रय समितियां

राजस्थान के 39 केवीएसएस एवं जीएसएस में 500, 250 व 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण के लिए 9.78 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दे दी गई है. राज्य की अन्य पात्र ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय विक्रय सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा.

Jaipur news, cooprative department
प्रदेश की 39 केवीएसएस-जीएसएस में गोदाम निर्माण पर 9.78 करोड़ रूपए होंगे खर्च

By

Published : Mar 25, 2021, 11:56 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 39 केवीएसएस एवं जीएसएस में 500, 250 व 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण के लिए 9.78 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दे दी गई है. वहीं, राज्य की अन्य पात्र ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय विक्रय सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. यह जानकारी सहकारिता रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी.

अग्रवाल ने बताया कि राज्य की 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 50 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को 25 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम तथा 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 12 लाख रुपये प्रति समिति की दर से 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित करवाए जाएंगे. इस प्रकार राज्य की कुल भंडारण क्षमता में 9400 मीट्रिक टन की वृद्धि होगी.

रजिस्ट्रार ने बताया कि हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ में 2-2, प्रतापगढ़, जयपुर, पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर एवं कोटा में 1-1 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500-500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. साथ ही बूंदी एवं बांसवाड़ा में 2-2 तथा कोटा, बाड़मेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, टोंक एवं जालोर जिलों में 1-1 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 250-250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जाएगा.

अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार नागौर, कोटा, जालोर व उदयपुर में 3-3, बाड़मेर एवं टोंक में 2-2 सवाईमाधोपुर, जोधपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में 1-1 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित होंगे. उन्होंने बताया कि यह स्वीकृतियां बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के क्रम में जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details