राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना ने तोड़ी एविएशन सेक्टर की कमर, रोजाना करीब 1 दर्जन फ्लाइट हो रही रद्द - कोरोना के चलते फ्लाइट रद्द

अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर कोविड-19 का असर लगातार देखने को मिल रहा है. आज जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिला. जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों ने आज 40 लाइट का संचालन को लेकर शेड्यूल दिया था, जिसमें से 11 फ्लाइट रद्द हुई और 29 फ्लाइटों का ही संचालन हुआ.

jaipur news, flights canceled in jaipur airport
रोजाना करीब 1 दर्जन फ्लाइट हो रही रद्द

By

Published : May 8, 2021, 5:08 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अंतर्गत लगातार कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है. वहीं कोविड-19 का असर भी जयपुर एयरपोर्ट पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट भी दर्ज की जा रही है, लेकिन आज जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा कम यात्री भार का हवाला देते हुए 1 दर्जन से अधिक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर आज एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 40 फ्लाइट का संचालन को लेकर शेड्यूल दिया गया था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर आज यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके चलते एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 11 फ्लाइट का संचालन आज रद्द कर दिया गया और जयपुर एयरपोर्ट से आज महज 29 फ्लाइट का ही संचालन हुआ. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों के द्वारा एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर हंगामा भी किया.

बता दें कि एयरलाइंस कंपनी के द्वारा यात्रियों को बिना सूचना दिए फ्लाइट रद्द कर दी है, जिसके बाद यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों के काउंटर पर जाकर हंगामा भी किया. साथ ही यात्रियों ने एयरलाइंस कंपनियों से रिफंड देने की बात भी कही. हालांकि एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा यात्रियों को रिफंड देने से मना कर दिया. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से आज 11 फ्लाइट रद्द की गई है. हालांकि यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से लिखित में भी की है.

यह भी पढ़ें-कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल इलाज के लिए नहीं कर सकेंगे मना, डे-केयर की सुविधा शुरू करने के निर्देश

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा देखने को मिला हो. कोविड के दौर में पिछले लॉकडाउन में भी लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा कम यात्री भार के चलते फ्लाइट रद्द करने के मामले सामने भी आ चुके हैं और अभी भी बीते 15 दिन से लगातार फ्लाइट रद्द हो रही है. फ्लाइट अचानक रद्द करने पर डीजीसीए के द्वारा कड़े प्रावधान भी किए गए हैं, लेकिन एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा डीजीसीए के नियमों की अवहेलना करते हुए यात्री को बिना सूचना दिए फ्लाइट को रद्द कर देती है.

जानिए कौनसी फ्लाइट हुई आज रद्द

  • स्पाइसजेट की अमृतसर की फ्लाइट sg3759
  • इंडिगो की बेंगलुरु की फ्लाइट 6e-839
  • स्पाइसजेट की सूरत की फ्लाइट sg 2773
  • इंडिगो की अहमदाबाद की फ्लाइट 6e--644
  • स्पाइसजेट की मुंबई की फ्लाइट sg 279
  • गो एयर की मुंबई की फ्लाइट g8-389
  • गो एयर की अहमदाबाद की फ्लाइट g8701
  • स्पाइसजेट की अहमदाबाद की फ्लाइट sg 2948
  • एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i-844
  • गो एयर की बेंगलुरु की फ्लाइट g8-807
  • इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट 6e-203

ABOUT THE AUTHOR

...view details