जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के कारण गर्भवती हुई 13 वर्षीय पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दी है. अदालत ने महिला चिकित्सालय, जयपुर की संबंधित चिकित्सक को कहा है कि वह गर्भपात के लिए पीड़िता के परिजनों की सहमति प्राप्त करे.
न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर दिए. याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता के साथ हुए दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई है. घटना को लेकर मुहाना थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया गया है.