राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JLF 2020 : भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत- अभिजीत बनर्जी - राजस्थान न्यूज

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नोबेल अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर बात की. पढे़ं विस्तृत खबर...

अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी, jaipur latest news
अभिजीत बनर्जी ने देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था की बात

By

Published : Jan 26, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर.जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF-2020) में रविवार को नोबेल विजेता और अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. अभिजीत बनर्जी ने कहा कि पिछले दो महीनों से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, ये कब तक बेहतर बनी रहेगी इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है.

अभिजीत बनर्जी ने देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था की बात

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी से जल्द ही बाहर निकलेगा. लेकिन अभी कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी इतने रुपए नहीं है, जिससे अर्थव्यवस्था सुधर सके. बनर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए धीरे-धीरे कई चीजों पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों का रुझान कम होता जा रहा है. जिस पर सरकार को सोचने की आवश्यकता है. क्योंकि ग्लोबल इकॉनमी में बदलाव के लिए ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है.

पढ़ें- 30 साल के बाद भी कश्मीरी पंडितों को इंसाफ नहीं मिला- विधु विनोद चोपड़ा

देश मे विपक्ष राजनीति पार्टी स्थिर हो- अभिजीत

अभिजीत ने कहा कि देश मे अभी स्थाई विपक्ष नहीं है. अगर स्थाई विपक्ष होगा तो दबाव बना रहेगा. विपक्ष किसी भी लोकतंत्र का दिल होता है. सत्ताधारी पार्टी को भी अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है.

सब्सिडी में उलझनों को करना होगा दूर- अभिजीत

सब्सिडी को लेकर अभिजीत ने कहा कि सब्सिडी देना सही चीज है, बहुत तरह की सब्सिडी हैं, कुछ गरीबों के लिए है तो कुछ अमीरों के लिए. सब्सिडी को लेकर बहुत सारी उलझने हैं जिसको दूर करना होगा. बढ़ती गरीबी को लेकर अभिजीत ने कहा कि पिछले 30 सालों से गरीबी का ग्राफ कम हुआ है. 1990 में 40 फीसदी गरीबी थी जो अब 20 फीसदी से भी कम रह गई है.

पढ़ें- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्तों के अब कोई आसार नजर नहीं आते - शशि थरूर

अभिजीत बनर्जी ने कहा हमने एक कैंपेन में लोगों से धर्म जाति के आधार पर वोट नहीं डालने की अपील की थी. कैंपेन में हमने प्रयास किया था कि लोग विकास और दूसरे मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डालें.

Last Updated : Jan 26, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details