जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में 1500 मतदान केंद्र पर वोटिंग की जा रही है और सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा जयपुर के कंधों पर है. चुनावी प्रक्रिया को कोई बाधित करने का प्रयास ना करें और इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो, इसका पूरा ध्यान जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रखा जा रहा है.
चुनावी क्षेत्र में अभय कमांड रख रहा निगरानी जयपुर पुलिस कमिश्नर के तमाम आला अधिकारी फील्ड में घूमकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और इसके साथ ही यदि कहीं पर कोई कमी मिल रही है तो उसे सुधारने के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं. जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के लिए किए जा रहे मतदान पर जयपुर पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से किस प्रकार से निगरानी रखी जा रही है.
अतिरिक्त फोर्स है स्टैंडबाय मोड पर इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम अभय कमांड सेंटर पहुंची. अभय कमांड सेंटर के सीआई मुकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से उन तमाम क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें.जयपुर नगर निगम हेरिटेज चुनाव में पूर्व विधायक अशोक परनामी ने भी डाले वोट, किया ये वादा
इसके साथ ही परकोटे में अनेक स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, जिसे स्टैंड बाय रखा गया है. यदि कहीं से भी किसी तरह की कोई हिंसा की सूचना प्राप्त होती है तो स्टैंडबाई रखी गई अतिरिक्त फोर्स को तुरंत उस स्थान पर जाने के निर्देश दिए जाएंगे. हालांकि, सुबह से ही चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और कहीं से भी किसी तरह के कोई विवाद की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही पैनी निगरानी
सीआई मुकेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह का ऐसा पोस्ट जो चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने और लोगों को भड़काने के लिए पोस्ट किया जाए उस पर तुरंत एक्शन लेने के लिए जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल अलर्ट है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने और लोगों को भड़काने का काम कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.