जयपुर.कोरोना संकट के समय प्रदेश में लगातार बिजली और पानी के बिल माफी की मांग उठ रही है. अब आम आदमी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की है. वहीं भाजपा नेता मनीष पारीक ने लॉकडाउन की अवधि में घरेलू बिजली का बिल वसूलना मानव अधिकार का हनन बताया है. मनीष पारीक ने इस संबंध में मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष को परिवाद और मुख्यमंत्री को ई-मेल पर शिकायत भेजी है.
आम आदमी पार्टी के जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में डिस्कॉम द्वारा 31 मई के बाद भुगतान नहीं करने वालों पर पेनल्टी लगाने और बिजली का कनेक्शन काटने की चेतावनी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह कम से कम लॉकडाउन अवधि के दौरान तो बिजली के बिल पूरी तरह माफ करे और बाद में दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिजली के बिलों में राहत दे.
जवाहर शर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बिजली के बिल माफ करने की मांग करती है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है. बावजूद इसके बिजली के बिलों में कोई राहत नहीं दी जा रही. इस प्रकार की दोहरी नीति जन कल्याणकारी सरकार के लिए अच्छी नहीं है. वहीं भाजपा मीडिया पैनलिस्ट और वरिष्ठ नेता मनीष पारीक ने भी लॉकडाउन की अवधि में घरेलू बिजली का बिल वसूल करना मानव अधिकार का हनन करार दिया. पारीक ने इस संबंध में राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है. वहीं मुख्यमंत्री को ई-मेल भेज शिकायत की है.