राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AAP Targeted Gehlot Government : विधायकों की डिजायर पर तबादलों को 'आप' ने बताया खुला भ्रष्टाचार, अग्निपथ योजना का भी किया विरोध... - Jaipur Latest News

राजस्थान आम आदमी पार्टी प्रदेश में तबादलों को लेकर गहलोत सरकार पर (AAP Targeted Gehlot Government) निशाना साधा है. पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधायकों की डिजायर पर तबादला करना खुला भ्रष्टाचार है. उन्होंने अग्निपथ योजना का भी किया विरोध.

Devendra Shastri on Congress Leaders
देवेंद्र शास्त्री

By

Published : Jun 17, 2022, 5:32 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सरकारी विभागों में बिना नीति के तबादलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने विधायकों की डिजायर पर तबादलों को भ्रष्टाचार का खुला खेल (Rajasthan AAP Alleged Congress Government for Corruption) बताया और जल्द ही पार्टी द्वारा इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी. वहीं, सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसका विरोध किया.

शुक्रवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि राजस्थान में सभी विधायक तो नहीं, लेकिन कई विधायक ऐसे हैं जो तबादलों के लिए डिजायर के नाम पर (Aam Aadmi Party Rajasthan Big Allegation) खुला लेनदेन और भ्रष्टाचार करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की डिजाइन पर तबादले की छूट देकर भ्रष्टाचार का खुला खेल शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों से अपील की है कि तबादलों में डिजायर के भ्रष्टाचार में न फंसे और यदि कोई विधायक तबादलों के बदले पैसे या अन्य कोई डिमांड करता है तो इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी से करें.

देवेंद्र शास्त्री ने क्या कहा...

अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ : पत्रकारों से रूबरू हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर भी पार्टी का पक्ष रखा उन्होंने कहा कि जो युवा लंबे समय से सेना में जाने का सपना संजोए हुए थे उनके सपनों को केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना ने चकनाचूर कर दिया है. शास्त्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ (Agnipath Scheme Protest) अब आम आदमी पार्टी भी सड़कों पर उतरेगी और जल्द ही इस मामले में कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. AAP ने प्रदेश के आंदोलनरत युवाओं से अपील की है कि वो अपना विरोध-प्रदर्शन तो करें, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से करें.

पढ़ें :कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में पैराशूट प्रत्याशी उतारकर राजस्थान वासियों के हितों पर कुठाराघात : कीर्ति पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details