जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) से पहले आम आदमी पार्टी अपने पैर जमाने की कोशिश में जुट गई है. राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर खड़े होने के लिए पार्टी 26 सितंबर को श्रीगंगानगर में किसान न्याय सभा करेगी. उसके बाद बिजली की दरें कम करने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ेगी. इस रणनीति को धरातलीय रूप देने के लिए पहले सांसद संजय सिंह और फिर समय-समय पर आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेताओं का राजस्थान में दौरे की तैयारी है.
आम आदमी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. 26 सितंबर को श्रीगंगानगर जिले में होने वाले किसान न्याय सभा को राजस्थान प्रभारी सांसद संजय सिंह सहित प्रदेश के किसान और पार्टी नेता संबोधित करेंगे.
पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार (Khemchand Jagirdar) ने बताया कि किसान विरोधी कृषि कानून (Agriculture law) के खिलाफ देश का किसान लगातार आंदोलन कर रहा है. केंद्र सरकार उसकी कोई सुध नहीं ले रही है. बल्कि उन पर लाठीचार्ज जैसी सख्ती दिखाकर सरकार हठधर्मिता की हदें पार कर तानाशाह हो चुकी है. आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ है. उनको न्याय दिलाने के लिए किसान न्याय सभा का आयोजन किया जा रहा है.