जयपुर.पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में पंजाब का परिणाम आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में आया. आप को मिली ऐतिहासिक जीत से राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं में भी खुशी का माहौल है. इसे वे नाच-गाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेलिब्रेट कर रहे (AAP Rajasthan party celebrates Punjab election results) हैं. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को उम्मीद है कि अब राजस्थान में भी वे पार्टी के सिंबल और चुनाव चिन्ह पर छोटे से लेकर बड़ा तक चुनाव लड़ सकेंगे.
अब गुजरात और राजस्थान पर रहेगा फोकस-शास्त्री :आप के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार दिल्ली में पार्टी की सरकार की नीतियों को जनता ने सराहा और उसी का असर है कि पंजाब में भी अब पार्टी की सरकार बन रही है. शास्त्री के अनुसार कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण देश से खत्म हो रही है, तो वहीं आप को जनता का समर्थन मिल रहा है. शास्त्री ने बताया अब पार्टी का फोकस गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. उसके बाद राजस्थान पर पूरा फोकस किया जाएगा. शास्त्री ने कहा कि पिछले चुनाव में भी पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस बार भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.