जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर डॉ. सुभाष चंद्रा के रूप में पांचवे प्रत्याशी के खड़े होने के बाद शुरू हुआ आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने इन चुनावों में धांधली और हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है. मिश्रा ने यह भी कहा है कि उन्होंने जो आरोप आरएलपी और हनुमान बेनीवाल पर लगाएं है वह यदि गलत होते हैं तो वे अब तक चुप नहीं बैठते. उन्होंने कहा कि आरोप की सच्चाई को लेकर उनके पास तथ्य भी हैं जिन्हें वे जल्द ही राज्यपाल के समक्ष पेश करेंगे.
जयपुर आए आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (vinay mishra exlusive interview with etv bharat) में कहा कि इन चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त के साथ ही कई प्रकार की धांधली चल रही है. इसकी जांच रिटार्यड जज के निर्देशन में एसआईटी गठित कर की जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जता कर ACB और चुनाव आयोग को जबकि बीजेपी काले धन के उपयोग की आशंका जताकर ईडी और चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है. लेकिन इन चुनावों में ये कारनामे दोनों ही पार्टियां कर रही हैं. मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भाजपा उन्हें खरीदने को तैयार है. मतलब धांधली दोनों तरफ से है.
बेनीवाल की पार्टी तो गुंडा पार्टी, उनकी जगह सरकार में नहीं जेल में
हाल ही में विनय मिश्रा ने ट्वीट कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने वाली एक पार्टी के 3 विधायकों और पार्टी अध्यक्ष पर 40 करोड़ के लेनदेन का आरोप लगाया था. मिश्रा का इशारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और उसके सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की तरफ था. अब जब यही सवाल विनय मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिना आग के धुआं नहीं उठता. मिश्रा के अनुसार जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उसके लिए राज्यपाल से समय भी मांगा है और उन आरोपों को तथ्यों के साथ राज्यपाल के समक्ष पेश करूंगा और उनसे हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस अकाउंट से हेलीकॉप्टर खरीदने की बात चल रही है उसकी डिटेल सहित कई तथ्य मेरे पास हैं.
मिश्रा ने कहा कि उनके ट्वीट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टी की जगह सरकार ने नहीं बल्कि जेल में है. मिश्रा ने कहा कि जब राजस्थान में एक सांसद बना दिया गया तब उनके लोग इतनी गुंडागर्दी कर रहे हैं, सरकार बन गई तब तो लोगों को जीने ही नहीं देंगे. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान शरीफों का प्रदेश है, वहां पर गुंडे नहीं चाहिए.